गुरुवार, 17 नवंबर 2011

हमारा एक मात्र विकल्प - नेता जी श्री मुलायम सिंह और समाजवादी पार्टी

निषाद समाज की सभी समस्याएं जिनमे समाज की सभी जातियों को यूपी में अनुसूचित जाति घोषित करा कर आरक्षण के जरिये विकास के नए मार्ग प्रशस्त करना, समाज के गरीब लोगों के पैत्रक कार्य (Customry Right ) जिनमे बालू खनन, मत्स्य आखेट के पट्टे, एवं नदी घाट नौका सञ्चालन का ठेका, जो वर्तमान में मायावती सवर्ण जातियों को नीलामी/ बोली प्रथा द्वारा बेच रही है , को पुनः मछुआ समुदाय को आवंटित करना सहित समाज में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था हेतु विशेष प्रबंध , जल पुलिस में आरक्षण एवं समाज के उत्पीडन को रोकने के लिए SCST आयोग की तर्ज पर मछुआ आयोग का गठन सम्बन्धी मुद्दों पर समाजवादी पार्टी और नेता जी श्री मुलायम सिंह जी की स्पष्ट राय है | ये बिन्दु चुनावी घोषणा पत्र में तो हैं ही , पार्टी के लगभग सभी अधिवेशनों में इन मुद्दों पर प्रस्ताव भी पारित किये जाते रहे हैं जो प्रमाण है कि इन मुद्दों पर समाजवादी पार्टी ही गंभीर है अन्य राजनैतिक दल नहीं |
बसपा ने समाज का SC आरक्षण निरस्त करा दिया , मूल पत्रावली भी केंद्र से वापस मंगा ली , शायद अब नष्ट भी कर दी हो तो आश्चर्य नहीं | कांग्रेस चाहे तो आज हमारी मांग पूरा कर दे लेकिन इन मुद्दों पर न तो कांग्रेस को ज़मीनी जानकारी है न रूचि | भाजपा पूंजीवादी सोच रखती है , उससे उम्मीद करना व्यर्थ है |
ऐसे में एकमेव विकल्प और उम्मीद समाजवादी पार्टी और नेता जी श्री मुलायम सिंह जी ही हैं जो इन मुद्दों पर आगे आकर लड़ रहे हैं | भूलना भटकना ,बहकना और बँट जाना  निषाद जातियों की नियति रही है | लेकिन इस बार लड़ाई आस्तित्व की है, मान सम्मान की है, स्वाभिमान की है | दुनिया की नज़रें हैं हम पर कि हम क्या निर्णय लेते हैं | उनका समर्थन करेंगे जो हमारे आरक्षण के लिए काम करता रहा है या उनका जो हमें बाँट कर अपनी जातियों को फायदा पहुँचाने में सिद्धहस्त रहे हैं |  मछुआ समुदाय से अपील है कि पुरजोर समर्थन दें | 
ये हमारे आस्तित्व की लड़ाई है |

2 टिप्‍पणियां: