गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012

फर्जी युवराज को दस्त लगे !!

आज फर्जी युवराज को फिर पागलपन का दौरा पड़ गया | राहुल ने चुनावी सभा में बुधवार को लखनऊ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र को फाड़ दिया । विधान सभा चुनाव में करारी हार देख कर फर्जी युवराज बौखला गया है और नैतिकता ,मर्यादा,शालीनता सब भूल गया |
चुनावी मंच पर घोषणा पत्र फाड़ते हुए राहुल का कहना था कि 40 साल से वादे सुन रहा हूँ कोई भी पार्टी वादे पूरी नहीं करती तो घोषणा पत्र का क्या काम। हम घोषणा पत्र नहीं बनाते बल्कि वादे पूरा करने में यकीन रखते हैं। जबकि समाजवादी मुफ्त बिजली, पानी, रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर रहे हैं l

मैं फर्जी युवराज रौल विन्ची को बताना चाहता हूँ कि झूठे चुनावी वायदों ,राजनैतिक धोखाधड़ी और मतदाता से ठगी की जनक कांग्रेस रही है | झूठे वादे कांग्रेस तब से कर रही है जब फर्जी युवराज पैदा भी नहीं हुआ होगा | देश का सबसे बड़ा झूठा चुनावी वादा इसकी दादी ने किया कि हम दस वर्षों में गरीबी हटा देंगे | आज हाल ये है कि कांग्रेस शासित महाराष्ट्र और आन्ध्र प्रदेश के किसान सबसे ज्यादा आत्महत्याएं गरीबी की वजह से कर रहे हैं | बोफोर्स की दलाली खाकर जवान होने वाला फर्जी युवराज भूल रहा है कि देश के मौजूदा हाल के लिए उसका खानदान ही ज्यादा जिम्मेदार है क्योकि सबसे ज्यादा शासन देश पर कांग्रेस ने ही किया है 54 साल | सो भूख अशिक्षा अपराध,बेरोजगारी पिछड़ापन आदि के लिए कोई दूसरा कैसे जिम्मेदार हो जायेगा |

सपा का घोषणा पत्र सिर्फ वादों की लिस्ट नहीं रोज़ी- रोटी ,शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी जरूरतों और गैर बराबरी मिटा कर संभव बराबरी लाने का लोहिया जी और डॉ अम्बेडकर का सपना है जिसे जनता ने दिल से लगा लिया है और सायकिल वालों को हाथों हाथ ले रही हैं |

शायद यही देख कर फर्जी युवराज को दस्त लग गए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें