मंगलवार, 10 सितंबर 2013

प्रिय सजातीय मित्रो,
सुप्रभात । आशा है आप सानन्द होंगे ।
समाजवादी पार्ट 11 एवं 12 सितम्बर को आगरा में अपना राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रही है । लोकतान्त्रिक व्यवस्था में राजनैतिक दलों के सम्मलेन , कार्यशालाएं और अधिवेशन होते रहते हैं । लेकिन हमारे लिए यह महत्त्वपूर्ण हो जाता है कि इनके चिंतन में हमारे लिए क्या चल रहा है और हमारे सामाजिक सरोकारों से इन्हें कितना लगाव है । 1998 में समाजवादी पार्टी से जुड़ने के बाद से प्रायः सभी सभी सम्मेलनों और अधिवेशन में मैं स्वयं व्यक्तिगत प्रयासों से मछुआ हितों की आवाज़ राजनैतिक आर्थिक प्रस्तावो के जरिये उठता रहां हूँ और समाजवादी पार्टी के नेतृत्व ने भी हमारे हितों को अपने एजेंडे में शामिल कर हमसे भावनात्मक रूप से जुड़ने का प्रयास किया है ।
इस दफ्फ भी आगरा में मेरा प्रयास रहेगा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने सम्बन्धी प्रस्ताव पर केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से सीधे मंजूरी दिलाने हेतु सपा नेतृत्व को अपनी भावनाओं से अवगत कराऊँ । चुनावी बेला में यह काम ज्यादा मुश्किल नहीं , क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार तो अपना काम कर चुकी । वोटों का नफ़ा नुक्सान सिर्फ कांग्रेस को समझना है क्योकि यह उसके लिए अंतिम मौका होगा ।
मैं 10 सितम्बर की मध्य
रात्रि से 12 सितम्बर की मध्य रात्रि तक आगरा प्रवास पर रहूँगा । आप लोग सुविधानुसार भेंट करना चाहें तो स्वागत है । संपर्क सूत्र - 9415083132
आपका शुभाकांक्षी
विश्वम्भर प्रसाद निषाद .
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी - हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र ,
पूर्व मंत्री ,उo प्र o शासन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें