आज शाम विश्व हिन्दू परिषद् और राम मंदिर निर्माण समिति के सदस्य पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानन्दजी के गृह नक्षत्र अचानक पलटी मार गए | स्वामी जी पर उनकी शाहजहाँपुर आश्रम में रहने वाली शिष्या ने बलात्कार और जबरन गर्भपात का आरोप लगाते हुए मारपीट और बंधक बनाने का केस दर्ज कराया है |
बता दें कि स्वामी जी आजीवन संन्यास ले चुके हैं और भौतिकता से प्रायः दूर ही रहने का दावा करते हैं | बताया जाता है कि किसी भी क्षण स्वामी जी पर पुलिस का स्वामित्व हो सकता है | मामले की बाबत लोगों का कहना है कि ये मामला पूर्व में भी उखड़ा था किसी कारण वश दब गया था | स्वामी जी की ये शिष्या उनकी सर्वाधिक निकटस्थ कही जाती थी |आश्रम के लोग इन्हें पिता- पुत्री की नज़र से देखते थे |
चुनावी घमासान में फंसें भाजपा वाले अपनी कुंडली से पहले से ही परेशान थे ,अब नयी आफत मैनेज किये नहीं बन रही |
बता दें कि स्वामी जी आजीवन संन्यास ले चुके हैं और भौतिकता से प्रायः दूर ही रहने का दावा करते हैं | बताया जाता है कि किसी भी क्षण स्वामी जी पर पुलिस का स्वामित्व हो सकता है | मामले की बाबत लोगों का कहना है कि ये मामला पूर्व में भी उखड़ा था किसी कारण वश दब गया था | स्वामी जी की ये शिष्या उनकी सर्वाधिक निकटस्थ कही जाती थी |आश्रम के लोग इन्हें पिता- पुत्री की नज़र से देखते थे |
चुनावी घमासान में फंसें भाजपा वाले अपनी कुंडली से पहले से ही परेशान थे ,अब नयी आफत मैनेज किये नहीं बन रही |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें