"किसान बचाओ - मजदूर बचाओ" सन्देश यात्रा
प्रिय मित्रो ,
केंद्र की आम आदमी विरोधी नीति और मध्य प्रदेश भाजपा सरकार की किसान और मजदूर विरोधी नीतियों की वजह से अकेले मध्य प्रदेश में ही गत एक वर्ष में सैकड़ों मजदूर व किसान आत्महत्या कर चुके हैं | हजारों परिवार भूखों मरने की कगार पर हैं | बचे खुचे आजीविका की तलाश में अपना जल, जंगल और ज़मीन छोड़ कर पलायन को विवश हैं | रोटी कपडा तो दूर शिवराज सरकार पीने का साफ़ पानी तक मुहैया नहीं करा पा रही है | जन समस्याओं से विमुख मुख्यमंत्री क्रिकेट का खेल देख रहे हैं |
समाजवादी पार्टी पीड़ा से कराहती जनता की करुण पुकार सुन कर चुप बैठने वाली नहीं है | कल 9 अप्रैल से 21 मई तक भोपाल से समाजवादी पार्टी "किसान बचाओ-मजदूर बचाओ सन्देश यात्रा " आरम्भ कर चुकी है जो पूरे मध्य प्रदेश के किसान व मजदूरों को केंद्र व प्रदेश सरकार की साजिश और जन विरोधी नीतियों से सावधान करेगी | किसी भी दशा में किसानों और मजदूरों को आत्महत्या या पलायन नहीं करने देगी |
समाजवादी पार्टी गाँव, गरीब, उजड़े, पिछड़े, अति दलित, अल्पसंख्यकों ,महिलाओं और युवाओं को की लड़ाई को आगे बढकर लड़ना चाहती है | सदियों से जिनके साथ इन्साफ नहीं हुआ है और उन्हें इन्साफ दिलाकर मान सम्मान के साथ उन्हें संविधान सम्मत अधिकार उपलब्ध करना चाहती है | समाज के अंतिम पायेदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर जब तक मुस्कुराहट और जीवन में खुशहाली नहीं आ जाती, तब तक समाजवादी पार्टी व्यवस्था के खिलाफ हल्ला बोलती रहेगी और सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहेगी |
हमारे नेता आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी का जीवन सदैव संघर्षों से भरा रहा | पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और सर्वहारा समाज के अधिकारों एवं व्यवस्था द्वारा उपेक्षित कर दिए गए वंचित वर्गों के प्रति आपके मन गहरी पीड़ा रही है |
समाजवाद के पुरोधा डा0 राम मनोहर लोहिया कहा करते थे कि"जब तक दुखी किसान रहेगा, धरती पे तूफ़ान रहेगा " | आज बड़ा दुःख होता है जब देश का अन्न दाता अपने दिन गरीबी और मुफलिसी में काट रहा है |
ऐसे में समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में अपने नेता माननीय मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर भाजपा सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान करती है और जनभावनाओं के खिलाफ काम करने वाली शिवराज सरकार को चैन से नहीं बैठने देगी |
Hum log aapse poori tarah sahmat hain.
जवाब देंहटाएंwe all support you sir. asli bharat ki pehchan kisan hai.aj bharat ki 90% population village se nikal ke ayi hai. all the best for yur excellent effort.
जवाब देंहटाएंHum honge qamyaab ek din.....
जवाब देंहटाएंMan mein hai vishwas, poora hai vishwas,
Hum honge qamyaab ek din........
Thanks to all.
जवाब देंहटाएंभाजपा का जन्म ही पूँजी वादी व्यवस्था को पोषण देने के लिए हुआ है | किसान हित की कल्पना भाजपा से करना वैसे ही निरर्थक है जैसे शेर द्वारा बकरी संरक्षण की कल्पना |
जवाब देंहटाएंthis is only for vote bank............all is poll stunt nothing else.........
जवाब देंहटाएंsatish kumar nishad
Soft. engg., delhi