लाठी,गोली और जेल - समाजवादी वीरों के आभूषण
समाजवादियों का लाठी ,गोली और जेल से पुराना सम्बन्ध रहा है | आजादी और आज़ादी के पश्चात के आन्दोलनों में जन समस्याओं के लिए लड़ते हुए समाजवादियों ने दर्ज़नों बार जेल यात्राएं की | आपात काल के दौरान तो शायद ही कोई समाजवादी बचा हो जो जेल में न ठूंस दिया गया हो | हमारे नेता माननीय मुलायम सिंह जी तो 14 की आयु में ही लोहिया जी के आव्हान पर नहर रेट आन्दोलन में जेल हो आये थे | मैं विनम्रता पूर्वक कांग्रेसी भाइयों से जानना चाहता हूँ कि लाठी गोली की बात तो छोडिये , क्या राहुल बाबा या सोनिया गाँधी ने जेल का दरवाजा भी देखा है आज तक ? आखिर कांग्रेसी कब तक गाँधी जी की कमाई पर ऐश करते रहेंगे ? कब तक स्वाधीनता संग्राम के नाम पर रोटी खाते रहेंगे ?
तवारीख गवाह है जब जब भी जरूरत आन पड़ी, समाजवाद के आशिकों ने अपनी जान के नजराने पेश किये हैं | लाठी, गोली और जेल तो समाजवादी वीरों के आभूषण रहें हैं | समाजवाद के अनुयाइयों ने सत्ता की हनक दिखाने वाले हर हिटलरशाह को मुंह तोड़ जवाब दिया है | व्यवस्था जब जब अपने रास्ते से भटकी है , समाजवादियों ने हल्ला बोल कर निजाम बदल डाला है | अपने नेता आदरणीय मुलायम सिंह यादव के आह्वान पर समाजवाद के सिपाहियों ने हर जोर ज़ुल्म से टक्कर ली है | मोर्चा छोड़ कर भागे नहीं, डरे नहीं और झुके तो बिलकुल भी नहीं...................जय हिंद - जय समाजवाद !!
sir ji jab samajwadi party ke karyakarta atyachar ke virodh me andolan karate hain tab tathakathit sharif jo atyachar ko badhava dete hai hume gunda ke naam se navjate hain . hamare aandolan ko gundai karar dete hain.1
जवाब देंहटाएंहोती आई है कि अच्छों को बुरा कहते हैं
जवाब देंहटाएं