माया की हिटलर शाही और मनमर्जी अब अफसरान पर भारी पड़ रही है | मुंह खोलने की सजा कुछ भी हो सकती है | निलंबन या बर्खास्तगी ही काफी नहीं | हो सकता है आपको पागल बता कर जेल भेज दिया जाए | वहां भी जिंदा रहने की कोई गारंटी नहीं , जेल में भी एक सी ऍम ओ अपनी जान से जा चुके हैं | हो सकता है कल तक आपको दनादन सैल्यूट मारने वाला दारोगा ही आपको दौड़ा ले | आप लाख हुआ करें IAS IPS | माया के राज में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाई तो जूनियर ही जुतियाते नज़र आयेंगे |
ऐसा ही हुआ है पुलिस फायर सर्विस के DIG DD मिश्र के साथ | सरकार के लिए परेशानी का सबब बने DIG DD मिश्र ने विभाग में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए कंट्रोल रूम के रजिस्टर में शासन एवं सभी कुछ अवैध बताया । इससे बड़ा स्कैम संभव नहीं है | मिश्र ने मायावती सरकार को अब तक की सबसे भष्ट सरकार करार दिया था. मिश्र ने मायावती सरकार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हरमिंदर सिंह की मौत का जिम्मेदार ठहराया. आधिकारिक तौर पर सिंह ने 2010 में गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. | खुलासा करते ही श्री मिश्र पर विभागीय आतंक का पहाड़ टूट पड़ा | कोई उन्हें पागल कह रहा तो कोई जेल भेजने की धमकी दे रहा | हाकिम ने सुर क्या बदला अपने ही दुश्मन बन बैठे | वर्दी वाले ही वर्दी खींचने लगे | सत्ता के चहेते जो ठहरे | घसीटते हुए पुलिस जीप में लाद कर दफ्तर से धकिया दिए गए मिश्र जी | सब साहबी धरी रह गयी |
गुजरात में IPS भट्ट मामले में मोदी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने वाले कांग्रेसियों के कानों पर जूँ तलक नहीं रेंगी अब तक | DIG डीके ठाकुर कहता है कि मिश्र जी का सरकार इलाज़ कराएगी | बता दें ये वही DIG डीके ठाकुर है जो पागलों की हरकतें करता है | लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष आनंद भदौरिया को गिरा कर गर्दन पर पैर रख कर फोटो खिचवाए थे डीके ठाकुर ने |
माया के इस गुंडा राज में इमानदार सीनियर अफसरान या तो नौकरी छोड़ कर भाग गए कि कौन बेईमानी में शामिल हो या फिर हरमिंदर राज IAS की तरह मारे गए | माया सरकार के मंत्री से लेकर संत्री /चपरासी तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबें हैं | एक सर्वे के अनुसार.............. यूपी सरकार की एक दिन की भ्रष्ट आचरण की कमाई 20 करोड़ रुपये है | क्या केंद्र सरकार या उनके प्रतिनिधि महामहिम राज्यपाल जी इसका संज्ञान लेंगे ..........|
मुझे तो लगता है जनता को ही इसका संज्ञान लेना होगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें