मंगलवार, 18 अक्टूबर 2011

!! मत भूलो अपना इतिहास !!

हमें अपना इतिहास कभी नहीं भूलना चाहिए |
जो कौमें अपना इतिहास भूला देती हैं वो विकास की दौड़ में औरों से कोसों पीछे छूट जाती हैं और जल्द ही ख़त्म हो जाती हैं | क्योंकि हमारा गुज़रा कल हमेशा हमें अपने पूर्वजों द्वारा किये गए संघर्षों की याद दिलाता है | इसलिए हमें अपने इतिहास को संजो कर रखना चाहिए | इतिहास से हमें प्रेरणा मिलती है | प्रेरणा से जागरूकता बढती है | जागरूकता से संगठन बनता है | संगठन से शक्ति प्राप्त होती है | शक्ति से सत्ता हासिल होती है और सत्ता से साधन / संसाधन मिलते हैं जिसके माध्यम से समाज के विकास के नए मार्ग प्रशस्त होते हैं |
इसलिए अपने इतिहास को कभी मत भूलो
We should never forget our History. Those people who have forgetten their glorious past , has been ruined themselves and they have lagged behind in the race of Devolepment because our past tell us the story of our hard struggle that has been done by our ancestors. So we should always remember our History . Because it gives us inspiration. Inspired people r always awakend. awakeness ties up us in unity. United people get power. Power generate a system and system provide us medium / resouces to implement and open the new path of Social devolepment.
So Never forget your origin.

1 टिप्पणी: