हम लोहिया के लोग ,
लायेंगे क्रांति,
मिटायेंगे गैर बराबरी,
बांधेंगे दाम |
हर खेत को पानी,
हर हाथ को काम ,
हम लोहिया के लोग.......................महकेंगी खुशियों की फुलवारियां ,
कम होंगी रोज़ मर्रा की दुश्वारियां
करेगा महसूस राहत,
पायेगा चैन ओ सुकूँ
देश का हर ख़ास ओ आम |
हम लोहिया के लोग.......................भटक रहे युवाओं को,
देंगे दिशा,
बेकार ठहरा दिए नोजवानों को,
बनाकर नौजवान नीति,करेंगे मुख्य धारा में शामिल,
क्योकि
कल इन्ही हाथों में,
आनी है देश की लगाम |
हम लोहिया के लोग.......................व्यवस्था ने बनाया जिनको अल्पसंख्यक,
डरा कर काटी गई, वोटों की फसलें,
हम करेंगे पैदा, फिर उनमें विश्वास,
वंचितों का होगा दिल्ली पे राज,
हम अपने खून से लायेंगे समाजवाद,
बोलेंगे हल्ला,
बदलेंगे निजाम |
हम लोहिया के लोग.......................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें