शनिवार, 22 सितंबर 2012

महंगाई से बड़ा मुद्दा सांप्रदायिक शक्तियों से देश को बचाना

महंगाई निश्चित रूप से बड़ा मुद्दा है  लेकिन सांप्रदायिक शक्तियों से देश को बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है | गैस डीजल सहित FDI का विरोध जरूरी है लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है देश को विघटनकारी एवं सांप्रदायिक शक्तियों से दूर रखना | आज सांप्रदायिक ताकतों व कट्टरवादियों को सत्ता में आने से रोकना हमारी पहली कोशिश है। सांप्रदायिक शक्तियों को दूर रखने के लिए हम यूपीए सरकार का समर्थन करेंगे। यदि सपा सरकार का समर्थन नहीं करेगी तो इस समय कांग्रेस सरकार गिर सकती है और इससे निश्चित ही सांप्रदायिक पार्टियों व कट्टरवादियों के सत्ता में आने की संभावना बन सकती है | और यदि ऐसा होता है तो इसका सारा दोष हम पर मढ़ दिया जायेगा |

सच तो यह है कि कांग्रेस सरकार गिरते ही देश पर मध्यावधि चुनाव की मार पड़ेगी  | चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने में लगभग 5000 करोड़ से ज्यादा का खर्चा आता है | समाजवादी पार्टी इसी स्थिति से देश को बचाना चाहती है और
देश में अनावश्यक समय पूर्व मध्यावधि चुनाव नहीं चाहती |
      

समाजवादियों ने कभी भी सांप्रदायिक शक्तियों से मुकाबला करने में मुंह नहीं मोड़ा | हमारे नेता आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी ने विषम परिस्थितियाँ होने के बावजूद भी साम्प्रदायिकता से लड़ाई लड़ी है और जीते है। इतिहास गवाह है कि साम्प्रदायिकता की घोर आंधी में भी समाजवादियों के कदम कभी नहीं बहके । राम जन्भूमि बाबरी मस्जिद मामले में भी हमने क़ानून की सर्वोच्च सत्ता का राज स्थापित किया और अपनी सरकार तक की परवाह नहीं की |
अतः समाजवादी पार्टी देश के अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के लोगों को भरोसा दिलाती है कि उनके हितों और भावनाओं के अनुरूप सही वक़्त पर सही निर्णय लेगी |
सांप्रदायिक शक्तियों को दिल्ली की सत्ता से दूर रखने के लिए हम यूपीए सरकार का अभी समर्थन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें