गुरुवार, 23 अगस्त 2012

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से मिला निषाद समाज प्रतिनिधिमंडल

आज 23 अगस्त को मछुआ /निषाद समाज के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी से 5 , कालिदास मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर जाकर भेंट की । प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जी का ध्यान  मछुआ /निषाद समाज की अनेकानेक समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया । 40 मिनट तक हुयी भेंट वार्ता में समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र  में उल्लिखित 17 अति पिछड़ी जातियों को उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति सूची में सम्मिलित करने सबंधी विषय पर माननीय मुख्यमंत्री जी का विशेष ध्यान दिलाया गया । साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरप्रदेश की अनुसूचित जाति में पहले से ही पंजीकृत मछुआ समुदाय की गोंड, तुरैहा, खरबार, मंझवार और बेलदार जातियों को जाति प्रमाणपत्र निगर्त करने के आदेश जिला अधिकारियों को जारी करने की मांग की ।
मछुआ /निषाद समाज के शिष्ट मंडल को आश्वस्त  करते माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की प्रतिबद्धतायें प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में हैं । सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में मछुआ /निषाद समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार अति शीघ्र ही मछुआ /निषाद समाज सहित 17 अति पिछड़ी जातियों को उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति सूची में सम्मिलित करने सबंधी अपनी अनुशंसा समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर केंद्र सरकार को भेजेगी । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी केंद्र सरकार से इस प्रस्ताव को यथाशीघ्र मंज़ूर कराने के लिए मजबूत पैरवी भी करेगी। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव जी का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया ।
शिष्टमंडल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री विश्वम्भर प्रसाद निषाद पूर्व मंत्री, के अतिरिक्त प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री श्री शंख लाल मांझी , श्रीमती राजमती निषाद विधायक , लक्ष्मीकांत उर्फ़ पप्पू निषाद विधायक , पूर्णमासी गोंड देहाती विधायक ,गायत्री प्रसाद प्रजापति विधायक, चौ0 लालता प्रसाद निषाद पूर्व विधायक , राज नारायण बिन्द पूर्व विधायक , दयाराम प्रजापति MLC , व्यास जी गोंड एवं युवा नेता राजपाल कश्यप शामिल रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें