यूपी विधान सभा चुनाव सहित कई राज्यों में करारी पराजय और सिर पर खड़े
लोकसभा चुनाव में संभावित हार को भांपते हुए कांग्रेस अब नए जुगाड़ में है |
दांव खेलना चाहती हैं सचिन तेंदुलकर के जरिये | लिहाजा डोरे डाल रही है
सचिन पर | सचिन को घोडा बनाकर कर कांग्रेसी नेता सवारी के चक्कर में है
ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में सचिन को भी गोविंदा बनाकर गली गली नचाये और
फायदा उठाये | ..........दरअसल कांग्रेस आरम्भ से ही लोकप्रिय व्यक्तित्वों को
भुनाने की आदी रही है ताकि ऐन मौके पर भ्रष्टाचार की सताई जनता की भावनाओं को पलट सके | इस
कार्य में कांग्रेस नेहरु के ज़माने से सिद्ध हस्त भी रही है | सदुपयोग के उपरान्त बेचारे
महापुरुष बगलें ही झांकते नज़र आये और गुमनाम होकर रह गए | नज़र दौडाएं
.....तो राजेश खन्ना से लेकर सुनील दत्त तक ......मनोज प्रभाकर से लेकर
असलम शेर खान ....नवाब मंसूर अली खान पटौदी सहित दर्जनों नाम हैं जो कि
चुनावी इस्तेमाल की कांग्रेसी साजिश का शिकार होकर रह गए |
विश्व में लोकप्रियता के शिखर पर विराजमान सचिन तेंदुलकर निसंदेह
प्रतिभावान खिलाडी हैं और फिलहाल कई वर्षों तक उनकी कांग्रेस से ज्यादा देश
को आवश्यकता है और पूरी तरह फिट सचिन अभी कई वर्ष और क्रिकेट खेलकर देश का
नाम रोशन कर सकते हैं | अभी कई कीर्तिमान और बनाने है सचिन को ....सो
भगवान् के लिए कांग्रेस सचिन को बख्शे भाई और किसी अन्य को तलाशे जो डूबती
कांग्रेसी नैय्या का खेवनहार बनने का साहस जुटा सके |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें