शनिवार, 21 जनवरी 2012

माया की असलियत जाहिर : RSS से सांठ गाँठ सामने आई


                उत्तर प्रदेश में RSS के सहयोग से तीन बार मुख्यमंत्री बन चुकी मायावती चुनाव जीतने के लिए RSS से अन्दर खाने हाथ मिला चुकी है | संघ के एक लाख स्वयं सेवकों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि जहाँ पर भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं वहां पर स्वयं सेवक बसपा के हिन्दू को चुनाव लड़ा कर जीतने में मदद करें | RSS की 1000  से अधिक शाखाओं में संघ के इस सन्देश को स्वयं सेवकों को उपलब्ध करा दिया गया है | बैसे भी मायावती के निशाने पर इस चुनाव में एक बार भी भाजपा नहीं आई और भाजपा नेता भी सधी हुयी रणनीति के तहत बसपा पर काम चलाऊ हमले कर रहे हैं | भाजपा चुनाव लड़ने से पहले ही हार मान चुकी है और विपक्ष में बैठने की तैयारी घोषित कर चुकी है | उत्तराखंड में इस दफा सत्ता से बाहर होने जा रही भाजपा की उम्मीदें उत्तराखंड बसपा की सीटों पर टिकीं हैं क्योंकि चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में बसपा को बढ़त बतायी गयी है | इस प्रकार भाजपा यूपी की कीमत पर कम से कम उत्तराखंड तो हाथ से नहीं जाने देना चाहती | इस प्रकार राजनैतिक गलियारों में संघ और बसपा के अवैध संबध चर्चा में हैं | जो फिलहाल उत्तराखंड में जोर पकड़ते हुए यूपी तक आ पहुंचे हैं |
                मायावती का इतिहास भी देखा जाये तो RSS  की मदद से तीन बार मुख्यमंत्री बन चुकी मायावती ने गुजरात में मुसलमानों का क़त्ले आम मचा देने वाले नरेंद्र मोदी के पक्ष में न सिर्फ प्रचार किया बल्कि निकाय चुनाव में मेरठ में अपने ही प्रत्याशी को हरवाते हुए मुसलमानों को कट्टर जेहनियत का बता कर दलित वोटरों से भाजपा को वोट देने की अपील कर डाली थी |
                बसपा के संघ से अवैध संबंधों की पुष्टि एक और तथ्य से की जा सकती है | बसपा ने सपा के प्रायः हर मुसलमान उम्मीदवार के विरुद्ध वोट कटवा मुस्लिम चेहरे उतारे हैं जिनका एक मात्र उद्देश्य मुस्लिम वोटों का विभाजन है ताकि कम से कम सपा का मुस्लिम प्रत्याशी तो हार ही जाये  | मायावती के 85 मुस्लिम प्रत्याशियों में 60 से अधिक सपा के मुस्लिम उम्मीदवारों के विरुद्ध हैं | बाकी कमज़ोर सीटों पर केवल मुस्लिम प्रत्याशियों की संख्या बढाकर दिखाने के लिए जबरदस्ती टिकट देकर तान दिए गए हैं | ये RSS का छिपा एजेंडा है कि मुसलमान नेतृत्व विहीन होकर कमज़ोर पड़ जाये और मायावती लगातार RSS की इसी योजना पर काम कर रही है |  दर असल नेता जी ने जब से मुस्लिमों के लिए OBC कोटे से एकदम अलग 18 % आरक्षण की मांग उठायी तब से RSS और भाजपा समाजवादियों पर अधिक हमलावर हो गए हैं |
              क्या कल्पना की जा सकती है कि संघ की अपील पर भाजपा का वोट जब बसपा को पड़ेगा तो बसपा के मुसलमान प्रत्याशियों को भी इसका लाभ मिलेगा ? कदापि नहीं | इस प्रकार स्पष्ट है कि मायावती RSS के छिपे एजेंडे पर काम करके मुस्लिम प्रत्याशी नहीं बल्कि कुर्बानी के बकरे तैयार कर रही  है |
              देखतें हैं , लोग क्या निर्णय लेते हैं |
रात तो वक़्त की पाबन्द है ढल जाएगी |
देखना ये है, चरागों का सफ़र कितना है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें