हार्दिक धन्यवाद नेता जी श्री मुलायम सिंह एवं आभार समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में उल्लिखित मछुआ /निषाद जातियों के
SC आरक्षण की दिशा पहल करते हुए कार्यवाही आरम्भ कर दी है | माननीय
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी द्वारा मछुआ /निषाद जातियों सहित 17
पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के उद्देश्य से प्रभावी
कदम उठाते हुए मंत्रियों की समिति बनाने पर हार्दिक धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित |
प्रदेश सरकार के इस कदम से इन वर्गों में अखिलेश सरकार के प्रति
विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है | इस प्रस्तावित SC आरक्षण से उत्तर प्रदेश
की 17 पिछड़ी जातियों के डेढ़ करोड़ लोग लाभान्वित होंगे और अब तक विकास की
किरण से महरूम रहा मछुआ /निषाद समुदाय समाज की मुख्य धारा में आएगा |
मछुआ समुदाय अपने प्रस्तावित अनुसूचित जाति आरक्षण की लड़ाई में समाजवादी
पार्टी को हर सहयोग करने को तैयार है | निसंदेह अब हमारी भावनाओं के
अनुरूप प्रस्ताव तैयार होगा जो अति शीघ्र विधानसभा से पास होकर केंद्र
सरकार को भेजा जायेगा | समाजवादी पार्टी अपने सांसदों की ताक़त से इस
प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूर करा कर रहेगी | स्पष्ट हो गया कि
समाजवादी पार्टी जो कहती है वो करती है | कथनी करनी में कोई भेद नहीं |
हमारे नेता आदरणीय मुलायम सिंह जी की नीति और नीयत बिलकुल साफ़ है | हमें
नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव पर पूर्ण विश्वास है |
Aadarniya Nishad Ji,
जवाब देंहटाएंU.P.Reservation (Services) Bill, 2012 jo Mohd. Azam Khan Sahab dwara laya gaya hai, ke sambandh mein yahan apne BLOG par kuchh roshani daliyega. Is Draft mein General Category mein A+B, kramsha 9+13 kul 22% Reservation darshaya gaya hai aur is catagory high caste ki jatiyon ka bhi ullekh hai. Is ka matlab High Caste ke liye 22% reservation prastavit hai, fir draft mein is ko General kyon darsaya gaya hai?
Krapya is draft ke sambandh mein jankari dijiyega.
Dhanyavad.
Ram Kumar Savita
Asalat Nagar, Chhibramau, Kannauj.
9335526502