सोमवार, 2 जुलाई 2012

हार्दिक धन्यवाद नेता जी श्री मुलायम सिंह एवं आभार समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में उल्लिखित मछुआ /निषाद जातियों के SC आरक्षण की दिशा पहल करते हुए कार्यवाही आरम्भ कर दी है | माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी द्वारा मछुआ /निषाद जातियों सहित 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के उद्देश्य से प्रभावी कदम उठाते हुए मंत्रियों की समिति बनाने पर हार्दिक धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित |
          प्रदेश सरकार के इस कदम से इन वर्गों में अखिलेश सरकार के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है | इस प्रस्तावित SC आरक्षण से उत्तर प्रदेश की 17 पिछड़ी जातियों के डेढ़ करोड़ लोग लाभान्वित होंगे और अब तक विकास की किरण से महरूम रहा मछुआ /निषाद समुदाय समाज की मुख्य धारा में आएगा | मछुआ समुदाय अपने प्रस्तावित अनुसूचित जाति आरक्षण की लड़ाई में समाजवादी पार्टी को हर सहयोग करने को तैयार है | निसंदेह अब हमारी भावनाओं के अनुरूप प्रस्ताव तैयार होगा जो अति शीघ्र विधानसभा से पास होकर केंद्र सरकार को भेजा जायेगा | समाजवादी पार्टी अपने सांसदों की ताक़त से इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूर करा कर रहेगी | स्पष्ट हो गया कि समाजवादी पार्टी जो कहती है वो करती है | कथनी करनी में कोई भेद नहीं | हमारे नेता आदरणीय मुलायम सिंह जी की नीति और नीयत बिलकुल साफ़ है | हमें नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव पर पूर्ण विश्वास है |